Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री चौहान की केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री सदानन्द गौड़ा...

मुख्यमंत्री श्री चौहान की केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री सदानन्द गौड़ा से मुलाकात

13
0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री डी.वी. सदानन्द गौड़ा से मुलाकात कर राज्य में डी.ए.पी. की समस्या से अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में बुआई प्रारम्भ होने से डी..ए.पी. की मांग अत्याधिक बढ़ गई है और डी.ए.पी. की कम उपलब्धता के कारण प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर असर पड़ने की संभावना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आग्रह किया कि 3.46 लाख मीट्रिक टन डी.ए.पी. तथा 3.84 लाख मीट्रिक टन यूरिया का संशोधित आवंटन शीघ्र जारी किया जाय। साथ ही 25 जून तक डी.ए.पी. अनिवार्यतः राज्य को प्रदाय करवाये, जिससे किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध करवाया जा सके। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here