Home छत्तीसगढ़ आंध्र प्रदेश में नक्सल एनकाउंटर

आंध्र प्रदेश में नक्सल एनकाउंटर

36
0

छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में 3 महिला सहित 6 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें नक्सली लीडर सांदे गंगैया उर्फ डॉ. अशोक और देभा माधी उर्फ रानादेव भी शामिल हैं। मारी गई एक महिला नक्सली छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। जवानों ने मौके से कई हथियार भी बरामद किए हैं। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बल सर्चिंग कर रहे हैं, दावा किया जा रहा है कि अभी और भी शव मिल सकते हैं।

विशाखापट्‌नम में मांपा क्षेत्र के थीगलमेट्‌टा जंगल में जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। इस दौरान बुधवार सुबह कोय्यरू क्षेत्र में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले। इसके बाद जवानों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया तो DCM (डिवीजन कमेटी मेंबर) स्तर के दो कैडर सहित 6 नक्सलियों के शव मिले हैं। जवानों ने एक AK-47, एक SLR, एक करबाइन, तीन 303 राइफल, एक तमंचा बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here