Home मध्य प्रदेश किसानों ने कंधे पर हल रखकर मांगी भीख

किसानों ने कंधे पर हल रखकर मांगी भीख

18
0

सागर जिले के बीना में मंगलवार को किसानों ने सोयाबीन, उड़द बीज उपलब्ध कराने, डीजल और पेट्रोल पर सब्सिडी मुआवजा राशि और फसल बीमा दिलाए जाने की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने बीना मंडी परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए कंधे पर हल रखकर व्यापारियों से भीख मांगी। किसानों ने कहा व्यापारियों से जो भी अनाज भीख में मिलेगा, वहीं खेतों में बोएंगे। जरूरत पड़ी तो एक-एक बोरा अनाज की भीख मांगेंगे। वर्तमान सरकार को किसानों की कोई फिक्र नहीं है। हालांकि प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। कुछ किसान मास्क तक नहीं लगाया।

किसानों ने प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि बीना विधानसभा के किसानों को सोयाबीन व उड़द की फसल की बोनी करना है। किसानों के पास बीज उपलब्ध नहीं है। जिस कारण वे सोयाबीन और उड़द की बोनी नहीं कर पा रहे हैं। डीजल और पेट्रोल इतना महंगा हो गया है कि किसान खरीदने में असमर्थ है। डीजल, पेट्रोल, सोयाबीन व उड़द पर शासन द्वारा किसानों को सब्सिडी दी जाए।

साथ ही किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के लिए आने वाला बीज कृषि विभाग द्वारा मंडिय़ों में बेच दिया जाता है। किसानों को इस बारे कोई जानकारी नहीं दी जाती है। इस कारण किसानों को महंगे दामों पर बीज खरीदना पड़ता है। किसानों ने सरकार से जल्द मांगें पूरी कर बीज और पेट्रोल-डीजल पर सब्सिडी उपलब्ध कराने और फसल बीमा राशि की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here