सागर सागर में करोड़ों रुपए की सोना पकड़ने के बाद अब मोतीनगर पुलिस ने 1.45 करोड़ की चांदी पकड़ी है। बुधवार को मोतीनगर पुलिस ने पगारा रोड पर कार्रवाई करते हुए कार को रोका और तलाशी ली तो 215 किलोग्राम चांदी बरामद हुई। मामले में पुलिस ने सराफा व्यापार से जुड़े कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया है। थाने लाकर तीनों से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में जब्त चांदी आगरा से सागर लाए जाने की बात सामने आई है।
सूचना के अनुसार, मोतीनगर पुलिस को मुखबिर से चांदी की अवैध रूप से तस्करी होने की सूचना मिली। खबर मिलते ही बुधवार दोपहर पुलिस की विशेष टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। पगारा रोड पर मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बल के साथ पगारा रोड पर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान मुखबिर के बताए अनुसार एक कार (एमपी 15 सीए 9289) आती दिखी। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका। कार में तीन लोग सवार थे। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें कच्ची चांदी और चांदी के आभूषण बरामद हुए। कार सवारों से चांदी के संबंध में दस्तावेज मांगे। लेकिन वह दस्तावेज नहीं दिखा पाए। दस्तावेज नहीं होने पर अवैध चांदी को पुलिस ने जब्त किया और तीनों कार सवारों को हिरासत में ले लिया।
मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि कार्रवाई में कार से 215 किग्रा चांदी कीमती 1 करोड़ 45 लाख रुपए जब्त की है। वहीं कार में सवार विमल पिता धर्मचंद जैन (45) निवासी सूबेदार वार्ड सागर, राहुल पिता प्रदीप जैन (22) निवासी जरूआखेडा सागर, रिजवान पिता सुलेमान मोहम्मद (36) निवासी सूबेदार वार्ड सागर को हिरासत में लिया है। थाने लाकर तीनों से चांदी के संबंध में पूछताछ की जा रही है