Home विदेश ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच समझौते पर सहमति बनी

ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच समझौते पर सहमति बनी

19
0

लंदन । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मोरिसन एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर सहमत हुए हैं। जिससे ब्रिटेन के लिए ऑस्ट्रेलिया में अपनी कारें एवं स्कॉट व्हिस्की बेचना सस्ता होगा तथा व्यापार की अड़चनें हट जाएंगी। दोनों नेता डाउनिंग स्ट्रीट में बैठक में समझौते के मुख्य तत्वों पर सहमत हुए और आने वाले दिनों में सैद्धांतिक तौर पर समझौते को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के साथ एफटीए को तेजी से बढ़ते भारतीय-प्रशांत क्षेत्र में “प्रवेश द्वार” की भी संज्ञा दी जा रही है।

क्षेत्र में भारत भी आता है। जॉनसन ने कहा, आज ऑस्ट्रेलिया के साथ ब्रिटेन के संबंधों की एक नई सुबह की शुरुआत हुई है जो हमारे साझा इतिहास और आम मूल्यों पर आधारित है। ब्रिटेन 2020 में ऑस्ट्रेलिया में तीसरा सबसे बड़ा प्रत्यक्ष निवेशक और ऑस्ट्रेलिया से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) हासिल करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here