Home छत्तीसगढ़ अवैध रूप से भण्डारित सागौन चिरान जब्त

अवैध रूप से भण्डारित सागौन चिरान जब्त

22
0

रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वनों की सुरक्षा तथा वृक्षों की अवैध कटाई एवं परिवहन पर नियंत्रण के लिए विभाग द्वारा सतत् अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में वनमंडल महासमुंद अंतर्गत बसना एवं सरायपाली के वन विभाग की टीम ने सर्च वारंट के आधार पर ग्राम बेलडीहपठार निवासी श्री कन्हैयालाल वल्द रामलाल खुंटे के घर पर दबिश देकर जांच पड़ताल की। टीम ने जांच के दौरान वहां अवैध रूप से भण्डारित 42 नग सागौन चिरान जब्त किया।

जब्त सागौन 0.0359 घनमीटर है जिसकी कुल कीमत लगभग 55 हजार रूपए अनुमानित है। इस मामले में वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। तलाशी की कार्रवाई वन मंडलाधिकारी सामान्य वन मंडल महासमुंद श्री पंकज राजपूत के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर उपवन मंडलाधिकारी सरायपाली श्री ए.के. विन्ध्यराज वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा बसना और सरायपाली के वन स्टॉफ टीम गठित कर की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here