Home मध्य प्रदेश संभागायुक्त ने खरगोन जिले में पहुंचकर आईसीयू भवन का अवलोकन किया –

संभागायुक्त ने खरगोन जिले में पहुंचकर आईसीयू भवन का अवलोकन किया –

16
0

इन्दौर । संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा मंगलवार को एक दिवसीय भ्रमण पर इन्दौर संभाग के खरगोन जिले पहुंचे। यहां उन्होंने कसरावद शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और आवश्यक उपायों के लिए तैयार किये जा रहे पीएसए प्लांट और नवीन आईसीयू भवन का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कसरावद एसडीएम संघप्रिय से पीएसए प्लांट और आईसीयू के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

इसके पश्चात डॉ. शर्मा ने छोटी कसरावद में मनरेगा के तहत किये जा रहे तालाब निर्माण जैसे अन्य कार्यों का अवलोकन किया। ग्राम पंचायत ओझरा में आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी ली और इससे लाभान्वित नागरिकों का डेटा भी देखा। इसके पश्चात संभागायुक्त डॉ. शर्मा खरगोन पहुंचे। यहां उन्होंने जिला स्तरीय कोविड कंमाड सेंटर की आवश्यक व्यवस्थाएं देखी। साथ उन्होंने यह तैनात अमले से आवश्यक जानकारी लेते हुए किसी एक मरीज से विडियो कॉल पर बात करने की इच्छा जताई। तैनात कर्मचारी ने तुरंत गोगावां में होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीज से स्वास्थ के बारे में जानकारी ली। डॉ. शर्मा ने पूछा कि क्या आपको नियमित विडियो कॉल कर प्रतिदिन की स्वास्थ जानकारी लेते हैं ? मरीज ने जवाब देते हुए कहा कि अब वे स्वस्थ हो रहे हैं और कोविड कमांड सेंटर से नियमित स्वास्थ की जानकारी लेते हैं। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी., जिला पंचायत सीईओ गौरल बैनल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here