इन्दौर । संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा आज एक दिवसीय प्रवास पर इन्दौर संभाग के आलीराजपुर जिले पहुंचे। उन्होंने कलेक्टोरेट सभाकक्ष आलीराजपुर में अधिकारीगण की बैठक ली। उन्होंने कोविड-19 की भविष्य में संभावित लहर के मद्देनजर आलीराजपुर जिले में स्वास्थ्य संबंधित तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने जिले में कोविड आइसोंलेशन वार्ड और कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं और मरीजों के लिए बैड्स की उपलब्धता की जानकारी ली। जिले में आईसीयू और आक्सीजन बैड्स की उपलब्धता संबंधित समीक्षा की। जिले में ऑक्सीजन उपलब्धता हेतु प्रबंधों और संसाधनों की समीक्षा करते हुए ऑक्सीजन सिलेन्डर की उपलब्धता में वृद्धि के निर्देश दिए। साथ ही ऑक्सीजन प्लॉट स्थापना की वर्तमान प्रगति की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ऑक्सीजन लेन कार्य तथा आक्सीजन उपलब्धता आधार पर उक्त कार्य को बारीकी से प्लानिंग करके सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में उपलब्ध एनेस्थेटिक चिकित्सकों को वेन्टीलेटर संचालन संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर जिले में संबंधित चिकित्सक बेहतर ढंग से कार्य संपादन कर सकें।
बैठक में उन्होंने जिला चिकित्सालय में सीटी स्केन मशीन स्टॉल संबंधित प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कोविड-19 संबंधित आवश्यक तकनीकी मेडीकल संसाधनों की उपलब्धता की समीक्षा भी की। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण चैन को तोडने हेतु लगातार प्रयास किये जाए। बैठक में उन्होंने जिले में कोरोना जांच की वर्तमान प्रक्रिया और प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित कर टीकाकरण के प्रयास संबंधित निर्देश दिए। उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने हेतु किये गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए टीकाकरण के लिए भी ऐसे ही प्रभावी प्रयास किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में आयुष्मान भारत योजना के पात्रताधारियों के कार्ड बनाए जाने हेतु विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में आलीराजपुर जिला कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, एसडीएम जोबट श्री श्यामबीर सिंह, एसडीएम आलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम सोंडवा श्री देवकीनंदन सिंह, एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद नगर सुश्री किरण अंजना, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश ढोके, सिविल सर्जन डॉ. के.सी. गुप्ता एवं समस्त बीएमओ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।