Home विदेश मिल्लत एक्सप्रेस रावलपिंडी से कराची आ रही सर सैयद एक्सप्रेस से टकरा...

मिल्लत एक्सप्रेस रावलपिंडी से कराची आ रही सर सैयद एक्सप्रेस से टकरा गई थी

39
0

कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुई ट्रेन दुर्घटना में मृतकों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 62 हो गई। विपक्षी दलों ने मांग की है कि इस हादसे की वजह का पता लगाने के लिए तुरंत जांच की जाए। उल्लेखनीय है कि सोमवार को कराची से सरगोधा जा रही मिल्लत एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी और सामने वाली पटरियों पर गिर गई जिससे रावलपिंडी से कराची आ रही सर सैयद एक्सप्रेस उससे टकरा गई। टक्कर के कारण मिल्लत एक्सप्रेस की बोगियां पलट गईं। यह हादसा सिंध के घोटकी जिले के ढरकी शहर के निकट हुआ।

  इस हादसे में कम से कम 62 लोगों की मौत हो गई तथा 100 अन्य घायल हो गए। रेलवे के संभागीय अधीक्षक तारीक लतीफ ने बताया कि राहत अभियान पूरा हो चुका है तथा पटरियों को भी साफ किया जा चुका है। इस हादसे में 17 बोगियां क्षतिग्रस्त हुई थीं, उन्हें तथा इंजिन को पटरियों से हटा लिया गया है। उन्होंने कहा, हमें रेल सेवाओं को बहाल करने के आदेश मिले हैं। रेलवे मंत्री आजम स्वाति ने कहा कि सुक्कुर संभाग में रेल की पटरियां खस्ताहाल हैं। उन्होंने विस्तृत जांच के आदेश देते हुए कहा, हमें इस हादसे के लिए जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाना होगा। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने रेल हादसे की तत्काल जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि 2018 में जब से इमरान खान की सरकार सत्ता में आई है तब से रेल हादसे भी अधिक हो रहे हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज, जमायत उलेमा ए इस्लाम फजल समेत कई विपक्षी दलों ने इस हादसे पर संसदीय बहस की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here