बिलासपुर । पत्नी और दोस्त के साथ मिलकर पहले शराब पी, फिर गांजा पीने लगे। इतने में पत्नी गली-गलौच करने लगी। पति तैश में और डंडे से मारकर मुंह दबा दिया। जब पत्नी मर गई तो उसे झाडिय़ों के बीच फेंककर फरार हो गए थे।
चकरभाठा थाना के ग्राम धमनी खार चिरकुटी मंदिर के पास झाड़ी में 11 फरवरी 2021 को महिला की लाश मिली थी। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया। मृतिका की मंदिर के पास झोपड़ी में रहने वाली महिला सावित्री उर्फ सविता सूर्यवंशी के रूप में पहचान हुई। मृतिका बिहारी नाम के एक व्यक्ति के साथ रहती थी। वारदात के बाद से संदेही फरार था। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व सीएसपी सुनील डेविड के निर्देश पर चकरभाठा टीआई सुखनंदन पटेल, एएसआई अमृत मिंज, प्रधान आरक्षक सिद्धार्थ शंकर पांडेय, चिरंजीवी राठौर, कमल फूल साहू, आरक्षक दुर्गेश यादव ने संदेही बिहारी दिनेश महतो 55 को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि 6 फरवरी की शाम वह मृतिका के साथ वापस आ रहा था। रास्ते मे सुखनंदन रजक मिला। उसने बताया कि वह दो पास शराब रखा है। इस पर तीनों एक साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद पत्नी के कहने पर वह स्वयं दुकान से दो पाव और शराब व गांजा ले कर आया। शराब पीने के बाद सुखनंदन रजक गांजा पीने लगा। इसी बीच मृतिका गाली गलौच करने लगी। इस बात पर वह बांस से मारपीट कर मुँह दबा दिया। इससे उसकी मौत हो गई। बाद में सुखनंदन रजक के साथ लाश को रिक्शा में रख कर मौके में फेंक कर वह भगवानपुर बिहार भाग गया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस, लकड़ी व रिक्शा जब्त कर दोनों को धारा 302, 201 के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।