बिलासपुर । प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ गठन।
सीपत प्रेस क्लब सीपत का गठन रविवार को ग्राम खोंधरा स्थित बोइर पड़ाव में किया गया। इस दौरान पर्यवेक्षक के रुप में बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, कोषाध्यक्ष रमन दुबे,सूरज वैष्णव, विश्वदीपक राई रमेश राजपूत विशेष रूप से उपस्थित थे।
सीपत प्रेस क्लब के संरक्षक के रूप में राजेंद्र धीवर, कमल गुप्ता, हरीश गुप्ता,हिमांशु गुप्ता को चुना गया वही प्रेस क्लब के उपस्थित सभी सदस्यों ने एक मत होकर सर्वसम्मति से प्रदीप पांडेय को अध्यक्ष, चंद्र प्रकाश गुप्ता, कासिम अंसारी एवं धर्मेंद्र पाण्डेय को उपाध्यक्ष वही रियाज अशरफी को दूसरी बार पुन: प्रेस क्लब का सचिव चुना गया आशुतोष गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया इसके अलावा अंजनी साहू सह सचिव व कोमल पाटनवार को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है सदस्य कोमल पाटनवार कार्यकारिणी सदस्य तथा देवेश शर्मा और सतीश यादव को क्लब का सदस्य चुना गया।
प्रेस क्लब के सर्वसम्मति अध्यक्ष से चुने जाने के पश्चात प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि बिलासपुर प्रेस क्लब के निर्देशन में अपने पद की गरिमा को बनाएं रखूंगा। प्रेस के कार्यो को सबको साथ लेकर चलने और प्रेस क्लब की भवन बनाने का सबसे बड़ा दायित्वों को पुरा करना प्राथमिकता रहेगी। वही दूसरी बार निर्विरोध सचिव बने रियाज़ अशरफी ने कहा कि भविष्य में अंचल के सक्रिय पत्रकारों को सीपत प्रेस क्लब से जोड़कर आंचलिक पत्रकारिता को एक नया आयाम देने कोशिश किया जाएगा।