बिलासपुर । नवीन जिले गौरेला पेंड्र मरवाही में गुरुवार को 58 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए। इनमें होम आइसोलेशन के 56 और कोविड हॉस्पिटल के 2 मरीज शामिल हैं। इन्होंने कोविड गाइड लाइन का पालन कर चिकित्सक की सलाह का अक्षरस: पालन किया और जल्द स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 58 मरीज 3 जून को कोविड संक्रमण से मुक्त हुए। इन सभी ने डॉक्टर की सलाह पर नियमित रूप से दवा लेने सहित कोविड गाइडलाइंस का पालन किया जिसकी वहज से वह जल्दी कोरोना के विरूद्ध जंग जीत पाए हैं। इन मरीजों को मिलाकर अब तक जिले में 11,244 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है।
सीएमएचओ डॉ. देवेंद्र पैकरा ने बताया “जिले में रिकवरी रेट भी अच्छी है। वर्तमान में अभी जिले में 412 एक्टिव प्रकरण हैं। इसमें 23 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज भी शामिल हैं। नए मिले मरीजों में विकासखण्ड गौरेला के 6,विकासखण्ड पेण्ड्रा के 9,और विकासखण्ड मरवाही के 8 मरीज शामिल हैं।सभी लोगों के यह अपील है कि वह यह न समझें को कोरोना कम हो गया है या खत्म हो गया है। जरा सी लापरवाही घातक हो सकती है। इसलिए कोविड नियमों का पालन करें। घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकार ही निकलें और अपने हाथों को समय-समय पर सेनेटाइज करें या फिर साबुन से धोएं। “कोविड केयर सेंटर डोंगरिया में 29 ऑक्सीजनेटेड बेड सहित कुल 88 बेड उपलब्ध जिले में कोविड मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। यहां बने कोविड केयर हॉस्पिटल डोंगरिया में कुल उपलब्ध 30 ऑक्सीजनेटेड बेड हैं। इसमें इस व्यक्त 1 मरीज भर्ती है और 29 खाली हैं। इसी तरह 70 नॉन आक्सीजनेटेड बेड में 11 मरीज भर्ती हैं और 59 बेड खाली हैं। इस तरह कुल 88 बेड वर्तमान में उपलब्ध हैं।