Home छत्तीसगढ़ शहर को खोदापुर में बदल रहे हैं नगर निगम और अमृत मिशन...

शहर को खोदापुर में बदल रहे हैं नगर निगम और अमृत मिशन के ठेकेदार

28
0

बिलासपुर ।बरसात ठीक सर पर आ धमकी है। इसके बावजूद पूरे शहर में सड़क नाली और अमृत मिशन के द्वारा की जा रही खुदाई का काम कुछ ऐसा चल रहा है, मानों मानसून आने में अभी चार-पांच माह का वक्त बचा हो। यह लगभग तय दिखाई दे रहा है कि इस बार नगर निगम, और अमृत मिशन के ठेकेदारों के द्वारा मानसून की दस्तक के बावजूद जिस तरह नाली और पाइप लाइन बिछाने के लिए बेमुरव्वती से खुदाई की जा रही है, उससे बारिश होने पर शहर के लोगों का हलाकान परेशान होना तय दिखाई दे रहा है। नगर निगम के अधिकारियों और महापौर को इस ओर ध्यान देकर मुंगेली नाका चौक समेत शहर में जगह-जगह.. अलग-अलग नाम से चल रही खुदाई पर विराम लगा कर ठेकेदारों को काम समेटने का निर्देश देना चाहिए। *साल के पूरे 8-10 महीने हाथ पर हाथ धरे बैठे, ठेकेदार और निगम के अधिकारी , बीते 10-15 दिनों से कुछ इस तरह एकाएक, जोश में आये दिखाई दे रहे हैं..मानो किसी ने उन्हें शिलाजीत”खिला दी हो…और वे, मारे जोश के आने वाले कुछ दिनों में ही पूरे शहर को जगह जगह खोद कर रख देंगे। रहा सवाल बरसात का तो मानसून जाने, और बरसात का पानी भरने के कारण परेशान होने वाली जनता जाने। ठेकेदारों को तो केवल भुगतान से मतलब..!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here