भोपाल । यदि आप किसान हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेते हुए यदि किसान क्रेडिट कार्ड योजना का भी लाभ ले रहे हैं तो तत्काल अपना ऋण चुका कर ज्यादा ब्याज दरों के भुगतान से बच सकते हैं। दरअसल, आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पाने वाले किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) भी बनाया जा रहा है। किसानों को इस केसीसी पर आसान और सस्ता कर्ज मिलता है। केंद्र सरकार ने बीते साल ही निर्देश दिया था कि किसान सम्मान निधि का लाभ पाने वाले सभी किसानों को केसीसी का भी लाभ दिया जाए। इसका विशेष लाभ ये है कि किसान क्रेडिट कार्ड पर मिला लोन तभी तक सस्ता रहेगा जब केसीसी लोन की शर्तों का पालन किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया तो ज्यादा ब्याज का भुगतान करना पड़ सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड पर खेती कार्य के लिए लोन
यदि आपने भी किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लिया है तो उसे जमा करने के लिए आपके पास ज्यादा वक्त नहीं है क्योंकि 30 जून तक इसे जमा करना होगा। किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए ऋण को यदि समय पर चुका दिया जाता है तो किसान भाइयों को सिर्फ 3 फीसदी ब्याज ही देना होता है और यदि किसान भाइयों ने इस बार यह ऋण 30 जून के बाद चुकाया तो 7 फीसदी ब्याज का भुगतान करना पड़ सकता है।
सरकार दो बार बढ़ा चुकी है भुगतान की तारीख
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से आर्थिक गतिविधियां काफी प्रभावित हुई है। ऐसे में किसानों की आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित हुई है और सरकार ने किसान के हितों को ध्यान में रखते हुए किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन की रकम को जमा करने की तारीख दो बार बढ़ाई थी। इसे तय तारीख 31 मार्च 2020 से बढ़ाकर 31 मई 2020 कर दिया था, लेकिन फिर बाद में इसे 31 अगस्त 2020 कर दिया गया। इस साल 2021 में भी सरकार ने 3 महीने की मोहलत दी है। 30 जून तक लोन की रकम सबको जमा करनी होगी।
किसानों को मिलता है 3 लाख
किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए तीन लाख रुपए तक का ऋण मिलता है। गौरतलब है कि लोन पर ब्याज 9 फीसदी है, लेकिन केसीसी पर सरकार 2 फीसदी सब्सिडी देती है। इससे केसीसी पर किसान को 7 फीसदी ब्याज पर लोन मिलता है। साथ ही किसानों को यह लाभ भी मिलता है कि किसान अगर समय से पहले लोन चुका देते हैं तो किसानों को सिर्फ 4 फीसदी ब्याज ही देना होता है। समय पर लोन जमा करने पर 3 फीसदी तक छूट मिलती है।