जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे छत्तीसगढ़ में 14 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया था।लेकिन कोरोना संक्रमितों की घटती संख्या के कारण कई जिलों को 1 जून से अनलॉक कर दिया गया है। किंतु रायगढ़ जिले में कोरोना मरीजों के आंकड़ों को देखते हुए कलेक्टर ने 5 जून तक कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित कर लॉकडाउन जारी किया था।आज नए आदेश जारी करते हुए शर्तों के साथ प्रतिष्ठानों व दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।जिसमें प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक संचालन की अनुमति है। वहीं रविवार को पूर्ण लॉकडाउन जारी रहेगा। सैलून, ब्यूटी पार्लर स्पा सेंटर बंद रहेंगे।ठेले गुमटी में बैठा कर खिलाने की अनुमति नहीं होगी।वहीँ धार्मिक राजनीतिक कार्यक्रमों पर पाबंदी होगी। शादी समारोह में 20 व अंत्योष्टि दशकर्म में शर्तों के साथ 50 लोगों की अनुमति दी गई है।