कोरबा एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट के अंतर्गत अस्पताल में सफाई से संबंधित काम कर रहे कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने के मुद्दे पर यहां के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। वे 5 महीने का वेतन मांग रहे हैं जबकि ठेकेदार दो महीने की जिम्मेदारी बता रहा है। पुराना ठेका खत्म होने के बावजूद मौखिक रूप से आगे का काम कराया जा रहा था।
प्राप्त सूचनाओं के अनुसार गेवरा के नेहरू शताब्दी अस्पताल और अन्य स्थान पर साफ-सफाई के काम में पहले जो कर्मी रखे गए थे वर्तमान में इनमें से लगभग आधे की छंटनी कर दी गई है। बीते ठेका का अनुबंध 16 अप्रैल 2021 को समाप्त हो गया है। इसलिए अगली प्रक्रियाओं को प्रारंभ करने और कामकाज को बिना बाधित किये आगे बढ़ाने के लिए पुराने ठेकेदार को मौखिक रूप से निर्देशित कर दिया कि वह इस काम को करते रहे। इसी मसले पर सीजीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। प्रबंधन पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया।