Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ बोर्ड ने 12वीं के छात्र को दी बड़ी राहत

छत्तीसगढ बोर्ड ने 12वीं के छात्र को दी बड़ी राहत

17
0

रायपुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक अहम आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक, 12वीं के ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें आंसरशीट कम पड़ जाए, उन्‍हे ए4 साइज के पेपर में उत्तर लिखकर इसे मेन आंसरशीट के साथ अटैच करके जमा करने की छूट है। दरअसल, बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट्स को हर विषय के उत्तर लिखने के लिए एक-एक मुख्य उत्तर पुस्तिकाएं दे रहा है। इसके अलावा एक-एक पूरक उत्तर पुस्तिकाएं भी दी जा रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस साल कोविड संक्रमित होने पर स्टूडेंट को खुद सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है। वो अपने किसी परिचित या घर वालों को सेंटर पर भेज सकता है। जो व्यक्ति स्टूडेंट की तरफ से सेंटर पर आएगा उसे स्टूडेंट का प्रवेश पत्र, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और स्टूडेंट के कोरोना संक्रमित होने का सर्टिफिकेट साथ सेंटर लेकर आना होगा। ये सुविधा सिर्फ कोविड संक्रमितों के लिए होगी। सेंटर पर बाकी स्टूडेंट को खुद जाकर पेपर लेना या जमा करना होगा।

बताया जा रहा है कि परीक्षार्थियों को निर्धारित केंद्र से उनके द्वारा चुने गए विषयों के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं 1 जून से बंटना शुरू हो चुकी है, ये 5 जून तक बांटी जाएंगी। परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका लेने के बाद 5 दिन की समय सीमा में अपने निर्धारित केंद्र में उसे वापस जमा करेंगे। जो छात्र 1 तार ख को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका लेंगे, उन्हें 6 तारीख तक उत्तर पुस्तिका जमा करनी होगी। उत्तर पुस्तिकाएं जमा करते समय छात्र को उपस्थिति पत्रक में हस्ताक्षर करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here