जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। लॉकडाउन के कारण कोरोना के बढ़ते संक्रमण में कमी आई है। रायगढ़ जिले में तो 5 जून तक लॉकडाउन बड़ा दिया गया है।जिसमें कलेक्टर भीमसिंह ने कुछ दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी है। लेकिन धरमजयगढ़ में आस्थाई ठेला गुमटी को छोड़कर ज्यादातर दुकान खुल रहा है। वहीँ शासन द्वारा जारी दिशनिर्देशों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। क्योंकि ज्यादातर दुकान समय पर बंद नहीं होता। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि जिस तरह से सब्जी, फल, कपड़ा दुकान, होटल धरमजयगढ़ में खुल रहा है उसी तरह छोटे ठेले वालों को भी अपनी ठेला खोलने देना चाहिए क्योंकि लॉकडाउन में अपने परिवार चालाने में सबसे ज्यादा दिक्कत इन ठेला चालाने वालों को हो रहा है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि इनको भी अपनी दुकान चलाने की अनुमति दे जिस तरह से बाकि दुकानदार दुकान चला रहे हैं धरमजयगढ़ में।