कोरबा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य आर.एल. भारद्वाज के संरक्षण और तेजस्वी राजपूत के मार्गदर्शन में तंबाखू और धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर चित्रकला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
कोरोना महामारी के कारण अभी शिक्षण संस्थाएं बंद है पर समाज के लोग नशा से इतने ग्रसित हो रहे है जिसको देखते हुए विद्यार्थियों ने घर पर ही रह कर अपनी क्रिएटिविटी को कागज पर उकेरा जिसमें बच्चे,बड़े, बुजुर्गो और महिलाओं को नशा मुक्त स्वास्थ संबंधी जानकारियां दी जा सके एवं कैसे बचाव किया जा सके विद्यार्थियों ने इसे चित्र के माध्यम से दर्शाया एवं अपने आस-पड़ोस के लोगों को दिखाया ताकि वे जागरूक हो सके। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा के विद्यार्थी तुसार, प्रदीप, प्रमोद, चिराग, प्रियांशु, आयुष, आशीष, अनुराग, अंकुश, देवकुमार, अर्जुन, संतोष ने वर्ल्ड नो एन्टी टोबैको डे पर समाज के लोगों को अच्छे स्वास्थ्य स्वस्थ समाज और स्वस्थ भारत का विचार लोगों तक पहुँचाया।