भोपाल । पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री और देवास जिले की कोविड प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने जिला चिकित्सालय परिसर देवास और औद्योगिक क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि दूसरों की भलाई और उनकी जिन्दगी बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। जियो और जीने दो हमारी परंपरा और संस्कृति है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट के लगने से अब मरीजों के परिजनों को ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, हर समय यह ऑक्सीजन प्लांट मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिला प्रशासन, रेडक्रास सोसायटी और इप्का कंपनी के सहयोग से रेडक्रास कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, देवास विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार, श्री राजीव खंडेलवाल, कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
– जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक
मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि दुकानों को सप्ताह में तीन दिन खोलने की सहमति का प्रस्ताव-पत्र तैयार कर शासन को भिजवाए। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा जैसे ही दुकानें खोलने संबंधी आदेश जारी हों, वैसे ही यहाँ पर दुकानों को खोलने की अनुमति का आदेश जारी करें। मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने इस आशय के निर्देश जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी एवं विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर को अवगत कराया कि शहर के कपड़ा, सर्राफा, जूते और अन्य दुकानें जो कि अनलॉक में नहीं खुल रही हैं, उन्हें खोलने की दुकानदारों द्वारा मांग की जा रही है। इस अवसर पर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, श्री राजीव खंडेलवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
-मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना में दो हितग्राही बच्चियों को दिए स्वीकृति पत्र
मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने राज्य शासन द्वारा कोरोना काल में लागू की गई मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना में देवास की दो पात्र हितग्राही मासूम बच्चियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। सुश्री ठाकुर ने उनके स्वस्थ जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस दौरान सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, देवास विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार, राजीव खंडेलवाल सहित जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
– कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील
मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि एक जून 2021 से अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करें। उन्होंने कहा कि हमारी थोड़ी सी भी लापरवाही स्वयं और परिवार के लिए बड़ा संकट खड़ा कर सकती है। सुश्री ठाकुर ने सभी से अपील की है कि बाजार जाते समय मास्क लगाएँ, निश्चित दूरी बनाए रखें और कोरोना गाइड लाइन के अन्य सभी बिंदुओं का पालन करें। उन्होंने कहा कि अभी सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। कोरोना वायरस अभी गया नहीं है। हमें अनुकूल व्यवहार अपनाकर स्वयं को और दूसरों को बचाए रखना है।