भोपाल । उच्च शिक्षा विभाग इस साल बीए, बीकॉम-बीएससी प्रथम वर्ष से पहले पीजी पहले सेमेस्टर में प्रवेश शुरू करने जा रहा है। विभाग ने इसकी तैयारी भी पूरी कर ली है। प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों को 31 जुलाई तक यूजी फाइनल ईयर के रिजल्ट घोषित करने पर जोर दिया है। मालूम हो कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर से प्रभावित हुई बारहवीं की परीक्षा को लेकर अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं हो पाया है। इसके चलते अगले सत्र में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी गाइडलाइन तय होना बाकी है। संभवत: जून दूसरे सप्ताह में दिशा-निर्देश व काउंसिलिंग शेड्यूल जारी हो सकता है।1 जून को 12वीं की परीक्षा पर सीबीएसई निर्णय लेगा। उसकेन आधार पर एमपी बोर्ड भी बारहवीं की परीक्षा आयोजित करवाएंगा, जिसमें कम से कम डेढ़ महीने का समय लग सकता है। यहां तक विद्यार्थियों का रिजल्ट भी अगस्त से पहले आना संभव नहीं है। जबकि बीए, बीकॉम और बीएससी सहित अन्य यूजी कोर्स की परीक्षा जून में करवाई जा रही है। यहां तक रिजल्ट जुलाई तक घोषित हो सकता है। इसे देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग एमए, एमकॉम और एमएससी पहले सेमेस्टर में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू कर सकता है। इसे लेकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भी संकेत दे दिए है। विभाग ने भी तैयारियां में जुट गया है। अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण की वजह से सत्र लेट न हो इसके लिए यह व्यवस्था कर रहे हैं। वे बताते है कि यूजी में मेरिट आधार पर प्रवेश दिया जाता है। जब तक 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं होता है तब तक यूजी में प्रवेश संभव नहीं है। 15 जून बाद कॉलेजों में प्रवेश से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। फिलहाल प्रवेश को लेकर वरिष्ठ अधिकारी मंथन कर रहे है।