Home छत्तीसगढ़ एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण

एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण

28
0

कोरबा के एन कालेज के एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने गोदग्राम पाली में दिवा शिविर आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने गांव में विभिन्ना स्थानों पर लगे वट. पीपल के पौधों के चारों बेशरम व नेंगुर की टहनियों में कपड़े का घेरा बनाकर सुरक्षित किया। इसके साथ गांव की प्राथमिक शाला के बच्चों को प्रेरक कहानियां सुनाकर जल एवं पर्यावरण संरक्षण की सीख देने का प्रयास भी किया।

     राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में वरिष्ठ स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल पुष्पा साहू पूजा गुप्ता वर्षा जोगी व पायल यादव समेत अन्य स्वयंसेवकों ने ग्राम के किसानों द्वारा अपनी बाड़ी की सुरक्षा बनाने के लिए उपयोग में आने वाली नेंगुर व बेशरम की मोटी टहनियों को काटकर पीपल व बरगद के 12 पौधों के लिए खूंटा गाड़ कर कटींली झाड़ियों व कपड़े से सुरक्षा घेरा का निर्माण किया जल संरक्षण व कोरोना टीकाकरण के लिए गांव में विभिन्न स्थानों पर नारा लेखन भी किया गया। स्वयंसेवकों के दल ने ग्राम के दीवारों पर जल संरक्षण व कोरोना टीकाकरण से संबंधित जागरूकता वाक्यों से युवाओं को आगे बढ़कर टीका लगवाकर स्वयं व ग्रामवासियों को बचाने जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here