Home विदेश कैलिफोर्निया के रेल यार्ड में कर्मचारी ने गोलीबारी, 8 लोगों की मौत

कैलिफोर्निया के रेल यार्ड में कर्मचारी ने गोलीबारी, 8 लोगों की मौत

20
0

कैलिफोर्निया । अमेरिका में कैलिफोर्निया के रेल यार्ड में कर्मचारी ने गोलीबारी की, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। इसके बाद उस कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। इस गोलीबारी में मरने वालों में एक सिख भी शामिल था, हालांकि, उसके परिवार की पहचान अबतक नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सांता क्लारा काउंटी के अधिकारियों ने गोलीबारी में मरने वाले मृतकों का नाम जारी किया है, जिसमें 36 वर्षीय तपतेजदीप सिंह की भी मौत हो गई है। इनके अलावा, इस गोलीबारी में पॉल डेलाक्रूज मेगिया, अंड्रियन बलेजा, जोसस डेजीसस हरनंदेज इल, टिमोथी माइकल रोमो, माइकल जोसेफ, अब्दुलवहाब अलगमंदन और लार्स किप्लर लेन शामिल थे।

गोलीबारी सुबह करीब साढ़े छह बजे ‘वैली ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी’ (वीटीए) की दो इमारतों में हुई। वीटीए सांता क्लारा काउंटी में बस, लाइट रेल और अन्य सेवाएं प्रदान करता है। सांता क्लारा काउंटी के शेरिफ लॉरी स्मिथ ने कहा, ‘जब हमारे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तब वह गोलियां चला रहा था। इसके बाद में उसने अपनी जान ले ली। घटना में घायल हुए एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।

हमलावर की पहचान 57 वर्षीय सोम कैस्सिडी के रूप में हुई है। वह वीएटी के लिए 2012 से काम कर रहा था। रेल परिसर में विस्फोटक उपकरण होने की आशंका के मद्देनजर वहां पर बम निरोधक दस्ते तलाशी ले रहे हैं। मृतकों में वीटीए के कर्मचारी शामिल हैं, हालांकि अधिकारियों ने अभी उनकी पहचान उजागर नहीं की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here