Home मध्य प्रदेश 7921 सैंपल की जांच में मिले 409 नए कोरोना पाजिटिव

7921 सैंपल की जांच में मिले 409 नए कोरोना पाजिटिव

14
0

भोपाल । प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को 7921 सैंपल की जांच की गई थी जिसमें 409 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव की तुलना में 781 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर रवाना हो चुके है। शहर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार धीरे-धीरे कम हो रही है। उधर  तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वहीं, 44 संक्रमित देह का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल के तहत किया गया है। इसमें से भदभदा विश्राम घाट में 27 मृतक देह आई। इसमें से 24 कोरोना देह और तीन सामान्य देह थी। इन 24 संक्रमित देह में से 11 भोपाल की और 13 अन्य जिलों के थे। इधर, सुभाष नगर विश्राम घाट में 18 देह का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें से 13 कोरोना संक्रमित थी। वहीं बैरागढ विश्राम घाट में आठ देह का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें से 4 कोरोना संक्रमित देह का अंतिम संस्कार किया गया। इसी तरह झदा कब्रस्तान में भी तीन संक्रमित शवों को सुपुर्द एक खाक किया गया। भोपाल। जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा शहर के प्रत्येक जोन में चार-चार कोरोना जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार को भी शिविर लगाए गए। जहां 484 लोगों की कोरोना की जांच की गई। 20 मई से अब तक आयोजित शिविरों में कुल 3740 लोग जांच करवा चुके हैं। भोपाल। बिना मास्क के घूमने वालों पर नगर निगम की कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही। 176 लोगों को बिना मास्क के पकड़ा और उन पर 19 हजार 500 रुपये का जुर्माना किया गया। उन्हें शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने को भी कहा गया। उधर इंदौर शहर में बुधवार को कोरोना संदिग्ध 8537 मरीजों के सैंपल जांचे गए जिसमें से 577 मरीज पाजिटिव आए। देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक अब तक 14 लाख 30 हजार 353 सैंपलों की जाच की जा चुकी हैं इनमें से 1 लाख 47 हजार 922 पाजिटिव पाए गए। बुधवार को 1895 मरीज अस्पाताल से डिस्चार्ज किए गए। अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 13 लाख 9 हजार 433 हो चुकी है। फिलहाल 7162 कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। बुधवार को संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई। अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1327 हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here