रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित देश की राजनीति में घमासान मचा देने वाले बहुचर्चित टूलकिट मामले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा आज अपना बयान दर्ज नहीं कराएंगे। उनका आज यहां बयान दर्ज होना था। सिविल लाइन पुलिस ने पात्रा के बयान के लिए आज पूर्वान्ह 11 बजे का समय तय किया था। उनका बयान दर्ज किए जाने के लिए व्यक्तिगत अथवा वीडियो कान्फ्रेंसिंग दोनों ही विकल्प दिए गए। सिविल लाइन पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए तैयारी की थी, मगर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पात्रा ने आज बयान दर्ज कराने से मना कर दिया है। सूत्रों के अनुसार भाजपा प्रवक्ता पात्रा को जारी किए गए नोटिस के संदर्भ में उनके वकील की तरफ से पुलिस को भेजे गए मेल में एक सप्ताह का समय मांगा गया था। मिली जानकारी के अनुसार संबित पात्रा की ओर से यह मेल 23 मई को पुलिस को भेजा गया था, इसके बावजूद पुलिस ने आज बयान के लिए तैयारी कर रखी थी। खबर है कि पुलिस को आज एक और मेल मिला है। पात्रा के वकील ने मेल में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला दिया है।