भोपाल। पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने आज मेरा गाँव कोरोना मुक्त अभियान में बड़वानी जिले के पाटी विकासखंड की ग्राम पंचायत रामगढ़, मोरानी, गारा, कमलीझवर, रानीपुरा, कुंभ खेत, चारपाटिया, बेड़दा सहित 14 ग्रामों का भ्रमण किया। श्री पटेल ने इन गाँवों में ग्रामीणजनों से चर्चा कर मास्क लगाने, आपस मे उचित दूरी बनाकर रखने तथा अधिक से अधिक टीकाकरण कराने की अपील की। उन्होंने लोगों को कोरोना की भीषणता और उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बड़वानी जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने ग्रामो में चल रहे अपने ‘मेरा गाँव कोरोना मुक्त” अभियान के दौरान मंगलवार को भोपाल में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अपने मोबाइल के माध्यम से रामगढ़ गाँव से वर्चुअली भाग लिया। प्रेमसिंह पटेल ने मुख्यमंत्री को बताया कि अभी तक उन्होंने 90 ग्रामों में पहुँचकर लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन से होने वाले लाभों से अवगत कराया है तथा निःशुल्क सैनेटाइजर एवं मास्क का वितरण कर चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्री श्री पटेल के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इसे अनुकरणीय बताया। साथ ही विश्वास व्यक्त किया कि इन प्रयासों से बड़वानी जिला जल्दी कोरोना मुक्त होगा।