भोपाल । कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु डीआईजी शहर इरशाद वली एवं कलेक्टर अविनाश लवानिया ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व स्टॉफ के साथ आज शाम थाना शाहजहांनाबाद से भोपाल टॉकिज, चौकी इमामवाड़ा होते हुए हमीदिया हॉस्पिटल पूर्वी गेट तक पैदल भ्रमण कर कर्फ्यू व चेकिंग व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवाजाही करने वाले वाहन चालकों से पूछताछ की व संतोषजनक जवाब नहीं देने वालों बाहर न घूमने हेतु को सख्त हिदायत दी गई।
पैदल भ्रमण के दौरान अलाउंसमेंट कर बेवज़ह घूमने वालों को समझाइश दी गई कि वे बगैर आवश्यक कारण के बाहर बहानेबाजी कर बिल्कुल भी न निकले। घर मे बच्चें बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखें, बुजुर्गों और बच्चों को संक्रमण का ज्यादा खतरा रहता है। बेवजह बहाने बाजी कर बाहर घूमना बंद करें। अत्यावश्यक कार्य होने पर ही मास्क लगाकर बाहर निकलें व कोरोना कर्फ्यू का पालन करें।