भोपाल। राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं कोविड-19 के अशोकनगर जिला प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने जिला आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक में कहा कि कोविड-19 को चाहे आपदा कहें या महामारी, दोनों की शब्द भयावह हैं। उन्होंने कहा कि आपदा से बचाव का प्रबंधन कर रहे समूह का मैं व्यक्तिश: आभारी हूँ। राज्य मंत्री ने कहा कि सभी के परिश्रम एवं सेवाभावी कार्यों से जिला बेहतर स्थिति में पहुँचा है और इसी संवेदनशीलता से जन-जागरूकता तथा उपचार के प्रयास जारी रखने से बहुत जल्दी पूरा जिला कोरोना मुक्त हो जायेगा। बैठक में कोरोना संक्रमण को पुरी तरह नियंत्रित करने के लिए जिले में एक जून 2021 की प्रात: 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रखे जाने का निर्णय लिया गया।
राज्य मंत्री ने कहा कि इनके साथ ही कोरोना के विरूद्ध जंग में शामिल अधिकारी, कर्मचारी, जन-प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन, वॉलेंटियर्स भी पूरे मनोयोग से सेवाकार्य में लगे हैं। राज्य मंत्री ने कहा कि अपना मनोबल बढ़ाये रखें, हमें यह विश्वास भी होना चाहिए कि रोगियों के उपचार और देखरेख में लगे रहने के बावजूद भी हम सब सुरक्षित ही रहेंगे। श्री यादव ने कहा कि ईश्वर की कृपा और आमजनता के आर्शीवाद से हमें कोई क्षति नहीं होगी।
बैठक में सांसद डॉ. के.पी. यादव और पुलिस अधीक्षक ऑनलाइन शामिल हुए। इसके साथ ही विधायक जजपाल सिंह जज्जी, कलेक्टर अभय वर्मा तथा अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने अशोकनगर तथा मुंगावली की ब्लॉक स्तरीय आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठकों में भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के बेहतर उपाय के लिए ब्लॉक स्तरीय कमेटी बहुत सक्रिय कार्य रहीं है। इनकी सजगता एवं सेवाभावी कार्यों के परिणाम भी दिखाई दे रहें है। राज्य मंत्री ने सभी से सक्रिय रहकर कोरोना संक्रमण को समाप्त करने में सहयोग का आग्रह किया।
राज्य मंत्री ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में कोरोना मरीज अधिक हैं उन्हें रेड जोन बनाकर विशेष चिकित्सा एवं मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाए। राज्य मंत्री ने एसडीएम एवं सीईओ जनपद को इसी के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिए।