भोपाल । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं उसकी रोकथाम के लिए नगर निगम, भोपाल द्वारा संपूर्ण शहर के रहवासी क्षेत्रों, बाजारों, कार्यालयों, संस्थानों आदि में 20 से अधिक बडी ट्रिपर, एंटी फागिंग मशीनों एवं टेक्टर माउंट स्प्रीलिंकर्स तथा जोन स्तर पर बड़ी संख्या में हस्तचलित स्प्रे मशीनों के माध्यम से सेनेटाइजेशन की कार्यवाही व्यापक पैमाने पर निरंतर की जा रही है।
नगर निगम प्रशासक एवं संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत के निर्देश एवं निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चौधरी के आदेश पर नगर निगम भोपाल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए शहर के प्रमुख रहवासी क्षेत्रों/कालोनियों, बाजारों, कार्यालयों एवं संस्थानों में सेनेटाइजेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। नगर निगम भोपाल द्वारा 20 से अधिक बडी ट्रिपर, एंटी फागिंग मशीनों एवं टेक्टर माउंट स्प्रीलिंकर्स तथा जोन स्तर पर बड़ी संख्या में हस्तचलित स्प्रे मशीनों के माध्यम से शनिवार को 74 बंगला, 45 बंगला, श्यामला हिल्स, चार इमली, गांधी नगर, अब्बास नगर, झुग्गी बस्ती, अब्बास नगर तिराहा, एयरोसिटी, नई जेल, पुलिस कालोनी, संजीव नगर, करोद चौराहा, भानपुर ब्रिज, रॉयल मार्केट, एलबीएस रोड, तीन मोहरे, शाहजहांनाबाद, मॉडल ग्राउण्ड, मरघटिया मंदिर, भोपाल टॉकीज, सिंधी कालोनी, काजी कैम्प, डीआईजी बंगला, कोहेफिजा कालोनी, सिविल लाईन, बंजारी हिल्स, ग्रीन वैली, ईदगाह हिल्स, गौतम नगर, रचना नगर, सुभाष नगर, भारती निकेतन, कस्तूरबा नगर, आनंद नगर, पटेल नगर, संस्कृति गार्डन, सागर लेकव्यू, मोहन नगर, ममता नगर, रोजफ्रूट सोसायटी, सरला पैराडाइज, रीगल टाउन, सौम्या पार्क, संयुक्त विहार, आधारशिला, प्रगति नगर, पलाश परिसर, तुलसी विहार, चांदबढ़, होली वाला मैदान, गुप्ता नगर, हबीबिया स्कूल, रेल्वे स्टेशन, शंकराचार्य नगर, बांसखेड़ी, सनखेड़ी, गेहूंखेड़ा, गरीब नगर, अमृत विहार, डीके हनी होम्स इत्यादि क्षेत्रों के मुख्य मार्गों व बाजार क्षेत्रों सहित हमीदिया अस्पताल, जयप्रकाश चिकित्सालय (1250), चिरायु हॉस्पिटल, पीपुल्स हॉस्पिटल, टीबी हॉस्पिटल, आरकेडीएफ कॉलेज, श्यामला हिल्स थाना, तहसील कार्यालय कोलार, ईदगाह हिल्स कचरा ट्रांसफर स्टेशन, भदभदा विश्रामघाट, सुभाष नगर विश्रामघाट, बांसखेड़ी विश्रामघाट, झदा कब्रिस्तान, फरहत अजा आदि में भी एंटी वायरस रसायनों का छिड़काव किया गया।