Home समाचार बगुडेगा आदिवासी छात्रावास से हुई चोरी मामले में लैलूंगा पुलिस ने चार...

बगुडेगा आदिवासी छात्रावास से हुई चोरी मामले में लैलूंगा पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

33
0

लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। पुलिस थाना क्षेत्र लैलूंगा अंतर्गत ग्राम बगुडेगा में स्थित आदिवासी छात्रावास में हुई चोरी मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बगुडेगा छात्रावास से विगत 17/5 /2021 को छात्रावास के स्टोर रूम से पंखा, गैस सिलेंडर, इनवर्टर, बल्ब लाउडस्पीकर आदि चोरी हुआ जिसमें प्रार्थी राकेश कश्यप ने चोरी की लिखित शिकायत लैलूंगा पुलिस थाने में दर्ज की थी जिसके बाद पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 135 /2021 धारा भारतीय दंड संहिता की धारा 457 380 ,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू की।मामले में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि गांव के ही 4 लोग सुभाष राठिया,त्रिलोचन राठिया बलराम राठिया एवं दीपक राठिया काम धाम नहीं कर रहे हैं और घूम घूम कर शराब पी रहे हैं जिसके उपरांत उन्हें तलब कर सख्ती से पूछताछ किया गया जिसमें आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया मामले में कुल 48000रुपए का सामान बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार लिया गया है इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी एल पी पटेल, बीएस पैकरा, आरक्षक मायाराम राठिया, प्रमोद भगत अमर दीप एक्का, राजू तिग्गा, जुगित राठिया की भूमिका सराहनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here