भोपाल। कोरोना महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में मध्यप्रदेश की सरकार दिन रात काम कर रही है और सरकार के साथ पार्टी संगठन भी पूरे समन्वय के साथ काम कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी इस अभियान के अंतर्गत जहां नागरिकों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं वही लोगों को महामारी से सुरक्षा के लिए ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, भाप की मशीनें, मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जरूरतमंदों को भोजन, दवाएं आदि उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं किल कोरोना अभियान के प्रदेश प्रभारी भगवानदास सबनानी ने शुक्रवार को किल कोरोना अभियान को लेकर भोपाल नगर की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक संचालन जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने किया।
भगवानदास सबनानी ने कहा कि ‘किल कोरोना’ अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सरकार द्वारा घर-घर संपर्क किया जा रहा है इसमें हमारी मदद सुनिश्चित करना है। हमारे कार्यकर्ता लोगों को जांच कराने के लिए प्रेरित करेंगे एवं बुखार, खांसी, जुकाम, सर्दी के हल्के लक्षण होने पर होम क्वारेंटाईन का आग्रह करने के साथ ही कोरोना की दवा दिलवाने में सहयोग करेंगे। मरीजों को बड़े अस्पताल एवं ऑक्सीजन बेड वाले अस्पतालों तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत वैक्सिनेशन संबंधी भ्रांतियों का निराकरण एवं आमजन को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के साथ ही पंजीयन में आने वाली कठिनायों को भी दूर किया जायेगा। अपने बूथ, गांव एवं मोहल्ला को कोरोना मुक्त बनाने के लिए कोरोना कर्फ्यू का आग्रह कर बाहरी व्यक्ति या फेर वालों को रोका जाये। जिन घरों में भोजन की परेशानी है कार्यकर्ता उनकी मदद करेंगे एवं जिन परिवारों में कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो गई है उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलायेंगे।
बैठक में सांसद सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, श्रीमती सीमा सिंह, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, शैलेन्द्र शर्मा, ध्रुवनारायण सिंह, शैलेन्द्र प्रधान, हिरेन्द्रबहादुर सिंह सहित समस्त मंडल अध्यक्ष ने अभियान के करणीय कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।