बिलासपुर । 17 मई की रात लगभग 1 से 2 बजे के बीच कोनी और जलसों गांव के युवकों के दो पक्षो के बीच साइड देने को लेकर जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षो के बीच चाकूबाजी शुरू हो गई। जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। इस घटना ने कोई पुलिस के गस्त की पोल खोलकर रख दी है। आधी रात योवकों का समूह नशे की हालत में पार्टी मनाने के घूम रहे है कोई पुलिस को खबर तक नहीं।
जानकारी के अनुसार आरोपी दीपक पिल्ले अपने नाबालिग साथियों के साथ आधी रात पार्टी मनाने कोनी से सेमरा गांव जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम जलसों के आगे भरारी पुल के पास 10- 12 युवक फॉर्म हाउस से पार्टी मनाकर निकल रहे थे। दोनों ग्रुप के युवक नशे में थे और अमन-सामने टकरा गए। इसके बाद नशे में धुत युवकों के बीच साइड देने की बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। दोनों ग्रुप एक-दूसरे को साइड देने के लिए तैयार नही थे। कुछ देर बाद आपस में गाली-गलौच होने लगी जो मारपीट में बदल गया। इसी दौरान दीपक पिल्ले ने मौका पाकर अपने पास मौजूद चाकू से आकाश वर्मा के सीने पर वार कर दिया, जिससे वह वहीं गिर गया, इसके बाद आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। बाद में आकाश वर्मा निवासी जलसो की मौत हो गई। हत्या की इस वारदात के बाद कोनी पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए अलग अलग टीम बनाई। जिसने रात भर उनकी तलाश की। उनके छिपने के सभी संभावित ठिकाने खेत खलिहान, रोड, घर ,टोल प्लाजा, फार्म हाउस में टीम पहुंची। आखिरकार मुख्य आरोपी दीपक पिल्ले अपने दो नाबालिक साथियों के साथ पकड़ा गया। जिसने घटना करना स्वीकार कर लिया। इस घटना ने एक बात स्पष्ट कर दिया कि कोई पुलिस रात में गश्त को लेकर कितना गम्भीर है। हालांकि घटना घटने के बाद आरोपियों को जल्दी पकड़कर वाहवाही बटोरने की कोशिश जरूर कर रही है।
पकड़े गए आरोपी दीपक पिल्ले उर्फ बड़ा कल्लन उफऱ् सोनु पिता राजू पिल्ले उम्र 22 वर्ष निवासी बड़ी कोनी नाका के पास कोनी बिलासपुर, रवि सोनी पिता लीलाधर सोनी उम्र 20 वर्ष निवासी आदर्श कॉलोनी गांधी चौक थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर, प्रिंस सिंह पिता स्व. मनीष सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी बड़ी कोनी बिलासपुर, कुनाल पिल्ले उर्फ छोटे कल्लन पिता राजू पिल्ले उम्र 22 वर्ष निवासी बड़ी कोनी नाला के पास कोनी बिलासपुर और दो नाबालिग के साथ सभी आरोपियों को कोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।