Home मध्य प्रदेश गृहमंत्री ने दिए संकेत, कोरोना कर्फ्यू में मिल सकती है ढील

गृहमंत्री ने दिए संकेत, कोरोना कर्फ्यू में मिल सकती है ढील

14
0

भोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के संभलते हालात को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू में भी कुछ राहत मिल सकती है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 24 मई से कोरोना कर्फ्यू में ढील के संकेत दिए हैं। उन्होंने इंदौर की तरह भोपाल में किराना दुकानें खोलने के संकेत दिए हैं। भोपाल के साथ प्रदेश के 25 जिले ऐसे हैं, जहां 24 मई की सुबह 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे में इन सभी जिलों में आंशिक राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

करीब डेढ़ महीने की भयावह त्रासदी के बाद कोरोना से अब मध्य प्रदेश में कुछ राहत मिलती दिख रही है। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की दर घटकर 8.5 फीसदी पर आ गयी है जो काफी राहत देने वाली है। हालांकि, ये कोरोना कर्फ्यू के कारण ही संभव हो पाया है, फिर भी हालात सुधरते देख अब सरकार अब इसमें ढील देने का विचार कर रही है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐसी जानकारी दी।

ये है ग्राफ

इंदौर में किराना दुकान खोलने में ढील देने पर मिश्रा ने कहा कि इंदौर की परिस्थितियों का आकलन करने के बाद प्रदेश के अलग-अलग शहरों के बारे में फैसला किया जाएगा। उसके बाद कोरोना कर्फ्यू पर विचार किया जाएगा। कोरोना नियंत्रण संबंधी सकारात्मक जानकारी प्रदेश भर से मिल रही है। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में मात्र 5533 नए प्रकरण आए हैं। लगभग दोगुने 10885 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। रिकवरी रेट 88 प्रतिशत हो गया है। संक्रमण दर घटकर 8.5 प्रतिशत रह गई है। प्रदेश के उत्तर के जिलों में भी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। पर्याप्त आक्सीजन है। अभी भी भोपाल और इंदौर में केस ज्यादा हैं, लेकिन इनकी आबादी भी काफी है। ग्वालियर, शिवपुरी और दतिया में कोरोना मरीजों की संख्या डबल डिजिट से नीचे पहुंच गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here