बिलासपुर । थाना कोटा क्षेत्र में अवैध महुआ शराब बिकने की शिकायत लोगों द्वारा किया जा रहा था। जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्ष प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर लगातार करवाई की जा रही है। सोमवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वर्मा मोहल्ला गनियारी में अंजान वर्मा नाम का व्यक्ति अपने घर में कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर टीम द्वारा घेराबंदी कर रेड करने पर एक आदमी पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अंजान वर्मा पिता किसन वर्मा 24 वर्ष ग्राम वर्मा मोहल्ला गनियारी थाना कोटा का होना बताया। जिसे अवैध कच्ची महुआ शराब को रखने एवं बिक्री करने के संबंध में नोटिस देकर वैध लाइसेंस के संबंध में पूछताछ किया। जिन्होंने किसी प्रकार का कोई लाइसेंस नहीं होना बताया। जिस पर उक्त आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक जरीकेन में कुल 13लीटर कच्ची महुआ शराब को गवाहों ले समक्ष जप्त किया गया। आरोपी को जप्त सामान के साथ थाना लाकर आबकारी अधिनियम के धारा 34 (1) क ,34(2),59 क के तहत अपराध पंजीबद्ध विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक जागेश्वर सिंह राठिया, स उ नि ओंकार प्रसाद बंजारे, आरक्षक अजय सोनी ,शैलेंद्र दिनकर अंकित जयसवाल, असीम भारद्वाज का सराहनीय योगदान रहा।