Home मध्य प्रदेश राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर डेंगू जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया...

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर डेंगू जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

28
0

भोपाल । राष्ट्रीय डेंगू दिवस रविवार को नियर किलोल पार्क, 4 सिविल लाइन, प्रोफेसर कॉलोनी, भोपाल में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया गया। शपथ दिलाने के साथ ही तालाब में छोड़ी गम्बुसिया मछली इस वर्ष की थीम है- “डेंगू की रोकथाम घर से शुरू होती है। इस अवसर पर जिला मलेरिया कार्यालय, भोपाल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। जिसमे डॉ. श्रीमती नीरा चौधरी, संयुक्य संचालक भोपाल संभाग, भोपाल द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई और इसके पश्चात हस्ताक्षर अभियान चलाया गया एवं डेंगू जन जागरूकता रथ को संयुक्त संचालक डॉ. श्रीमती नीरा चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी, जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुवे एवं डॉ. संतोष भार्गव जिला समन्वयक फॅमिली हेल्थ इंडिया के द्वारा डेंगू रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया। यह रथ शहर के विभिन्न डेंगू प्रभावित क्षेत्रो में जायेगा एवं समुदाय के लोगों को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक करेगा, साथ ही डेंगू के उन्मूलन हेतु रथ के साथ साथ टीम के द्वारा लार्वा सर्वे, फ़ीवर सर्वे भी किया जायेगा, टीम के द्वारा विभिन्न क्षेत्रो में लार्वा सर्वे किया जा रहा है एवं घर-घर जाकर लार्वा सर्वे के साथ डेंगू की जन-जागरूकता कार्यक्रम एम्बेड टीम मलेरिया विभाग के द्वारा सतत रूप से चालू है एवं अभी से लोगों को डेंगू से बचाब हेतु चेताया जा रहा है, साथ ही लोगों को प्रेरित किया जा रहा है जिससे की लोग खुद आगे आये और अपने घर की स्वच्छता की शुरुआत करें। इस वर्ष डेंगू की जो थीम है।
“डेंगू की रोकथाम घर से शुरू होती है” हमे यह अवश्य देखना है की डेंगू रोकथाम की शुरुआत हम स्वयं अपने घर से करे। लोगों को जागरुक करने हेतु पम्फ्लेट्स एवं स्टीकर बांट कर प्रसार-प्रचार किया गया, शहर के 2 तालाबो में लार्वा, भक्षी, गम्बुसिया मछली डाली गई जो की तालाबो में किनारे पर पल रहे लार्वा को नष्ट करेगी।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुवे ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया की सभी लोग मानसून आने से पूर्व तैयारी करे जिससे की क्षेत्र में लार्वा नही पनपे और डेंगू के केस नही बड़े, अति प्रभावित क्षेत्र में एम्बेड टीम का सहयोग ले एवं टीम के साथ क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here