Home विदेश इजरायल के अब तक के सबसे भीषण हमले में हमास प्रमुख का...

इजरायल के अब तक के सबसे भीषण हमले में हमास प्रमुख का घर तबाह, अब तक 149 लोगों की मौत

60
0

यरुशलम । इजरायल और फलस्‍तीन के बीच जारी भीषण संघर्ष लगातार सातवें दिन भी जारी है। इजरायल के लड़ाकू विमान मिसाइल हमले करके तबाही मचा रहे हैं। दूसरी ओर, हमास भी लगातार रॉकेट की बारिश कर रहा है।  इजरायली सेना के अनुसार सोमवार से लेकर अब तक हमास की ओर से 2300 रॉकेट दागे गए हैं। उधर, इजरायल ने हमास के खिलाफ अब तक का सबसे भीषण हमला शुरू किया है।

इजरायली सैनिकों के हमले में गाजा में हमास के मुखिया याह्या अल सिनवार का घर मिट्टी के ढेर में बदल गया है। इस खूनी संघर्ष में अब तक 41 बच्‍चों समेत 149 फलस्‍तीनी मारे गए हैं और करीब एक हजार लोग घायल हुए हैं। हमास के रॉकेट हमलों में इजरायल के भी कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। इजरायल अब आवासीय इलाकों में इमारतों को निशाना बना रहा है। इजरायली सेना का कहना है कि इन इमारतों में छिपकर हमास के हमलावर लगातार रॉकेट दाग रहे हैं। इजरायल ने रविवार को जोरदार मिसाइल हमला करके कम से कम दो फलस्‍तीनी बहुमंजिला इमारतों को तबाह कर दिया।

इस हमले से पहले इजरायल ने इमारतों में मौजूद लोगों से निकल जाने को कहा था। इन इमारतों में टीवी चैनल अलजजीरा और कई अन्‍य समाचार एजेंसियों के ऑफिस थे। गाजा में हमास के मुखिया याह्या अल सिनवार के घर को भी इजरायली मिसाइलों ने निशाना बनाया है। उधर, इजरायल में भी हमास के रॉकेट हमलों के बाद लोग सुरक्षित स्‍थानों पर चले गए। इजरायली सेना के आयरन डोम सिस्‍टम ने ज्‍यादातर हमास के रॉकेट को मार गिराया।

इससे पहले गाजा सिटी में शनिवार तड़के इजरायल के हवाई हमले में कम से कम 10 फलस्तीनियों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश बच्चे थे। हमास के साथ लड़ाई शुरू होने के बाद से इजरायल के एक हमले में मरने वाले लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है। पिछले महीने यरुशलम में तनाव से शुरू हुआ यह संघर्ष व्यापक पैमाने पर फैल गया है। अरब और यहूदियों की मिश्रित आबादी वाले इजरायली शहरों में रोज हिंसा देखी जा रही है। इजरायल और हमास के बीच जारी लड़ाई के दौरान वेस्ट बैंक में भी फलस्तीनियों ने व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन किया। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कई शहरों में इजरायली सेना के साथ झड़प की। इस दौरान इजरायली सेना की कार्रवाई में कम से कम 11 लोग मारे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here