Home विदेश माउंटबेटन की डायरी को सार्वजनिक नहीं करेगा ब्रिटेन, भारत और एडविना के...

माउंटबेटन की डायरी को सार्वजनिक नहीं करेगा ब्रिटेन, भारत और एडविना के राज को खुलने का डर?

63
0

लंदन। ब्रिटिश सरकार ने एक बार फिर से भारत में अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन और उनकी पत्‍नी ए‍डविना माउंटबेटन की डायरी तथा पत्रों को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है। इन पत्रों और डायरी को सार्वजनिक करने के लिए लेखक एंड्रयू लोवनी ने चार साल का समय और ढाई करोड़ रुपये खर्च किए। ब्रिटिश कैबिनेट और साउथहैंपटन यूनिवर्सिटी ने उनके इन प्रयासों पर पानी फेर दिया है। लेखक का मानना है कि इस डायरी से भारत के बंटवारे और एडविना के रिश्‍ते के बारे में कई राज खुल सकते हैं। इसी वजह से ब्रिटिश सरकार इन्‍हें सार्वजनिक नहीं कर रही है। वर्ष 2010 में लॉर्ड माउंबेटन की डायरी और ए‍डविना के कुछ पत्रों को ‘देश के लिए सुरक्षित’ कर दिया गया था। साउथहैंपटन यूनिवर्सिटी ने ब्रॉडलैंड आर्काइब कहे जाने वाले इन पत्रों और डायरी को वर्ष 2010 में 2।8 मिलियन पाउंड में खरीदा था। इसको खरीदने के नाम पर यूनिवर्सिटी ने कई लोगों से फंडिंग लिया था।

  एंड्रयू लोवनी का कहना है कि वह वर्ष 2017 से डायरी और ए‍डविना के पत्रों को सार्वजनिक करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। यूनिवर्सिटी ने कहा है कि उसे सरकार की ओर से निर्देश मिला है कि कुछ दस्‍तावेजों को सार्वजनिक नहीं किया जाए। लोवनी ने कहा कि इन दस्‍तावेजों में जरूर कुछ खास है जिसकी वजह से यूनिवर्सिटी और सरकार उन्‍हें सार्वजनिक करने से बचाने के लिए लाखों पाउंड खर्च कर रहे हैं। लोवनी का मानना है कि इन दस्‍तावेजों से शाही परिवार और भारत के बंटवारे के बारे में नई जानकारी सामने आ सकती है। माउंटबेटन की पत्‍नी एडविना का भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से करीबी संबंध था। फिलीप जेइगलर ने अपनी किताब ‘माउंटबेटन: द ऑफिशल बॉयोग्राफी’ में लिखा है, ‘एक बार माउंटबेटन ने स्‍वीकार किया था कि एडविना और मैंने अपना पूरा वैवाहिक जीवन दूसरों के बिस्‍तर में गुजारते हुए बिता दिया। माउंटबेटन की बेटी पामेला हिक्‍स ने भी अपनी किताब ‘डॉटर ऑफ एंपायर: लाइफ एज ए माउंटबेटन’ में कहा था कि उनके पिता का योला लेटेलिअर के साथ कई सालों तक प्रेम संबंध चला था। योला डेउविले के मेयर हेनरी की पत्‍नी थीं। एडविना एक धनी परिवार से थीं और उनके पिता ब्रिटेन के सांसद थे। ए‍डविना का कई मर्दों के साथ प्रेम संबंध था और वह उसे माउंटबेटन से छिपाती भी नहीं थीं। हिक्‍स ने अपनी मां को पुरुषों को आकृष्‍ट करने वाली महिला करार दिया था। पामेला हिक्‍स ने कहा कि उनकी मां के प्रेमी पूरे बचपन में ‘अंकल’ बनकर आते रहे। हिक्‍स ने अपनी किताब ‘डॉटर ऑफ़ एम्पायर’ में लिखा है कि उनकी मां और भारत के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बीच प्रेम संबध था। उन्‍होंने कहा, मेरी मां और पंडित नेहरू जी एक-दूसरे को बहुत प्यार करते थे। मेरे पिता बहुर्मुखी थे, जबकि मेरी मां अपने-आप में ही रहना पसंद करती थीं। वह बहुत लंबे समय तक विवाहित रहे थे और एक-दूसरे के बहुत नज़दीक साथी भी थे, लेकिन इसके बावजूद मेरी मां अकेलेपन की शिकार थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here