सीहोर । भोपाल संभागायुक्त श्री कविंद्र कियावत ने शनिवार को जिले के भ्रमण के दौरान नसरुल्लागंज अन्तर्गत गोपालपुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इलाज की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने किल कोरोना अभियान की जानकारी लेते हुए सर्वे टीम को निर्देश दिए कि अभियान के तहत प्रतिदिन घर-घर जाकर सर्वे किया जाए। सर्वे के दौरान जो भी बीमारी से पीडित मरीज हैं उन्हें निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में भेजकर उपचार कराया जाए।श्री कियावत ने कहा कि लोगों को योग एवं प्राणायाम के लिए भी प्रेरित करें जिससे शरीक की रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी न आए। साथ ही लोगों को भाप लेने के लिए भी जागरुक करें कि समय-समय पर भाप लेते रहें।बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन श्री साई मनोहर, एसपी श्री एसएस चौहान, सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, श्री रवि मालवीय सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।