Home समाचार तेन्दुपत्ता तोडऩे गये युवक को भालू ने किया घायल, वन विभाग ने...

तेन्दुपत्ता तोडऩे गये युवक को भालू ने किया घायल, वन विभाग ने दिये तत्कालिक सहायता राशि 5 हजार

18
0


गुरूचरण सिंह राजपूत, जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ वनमंडल में भालू के हमले से एक युवक के घायल होने की घटना सामने आई है। वहीं घटना के बाद घायल युवक का इलाज धरमजयगढ़ के परिसर में बनाये गये अस्थाई अस्पताल में चल रहा है। इस घटना में घायल युवक सुखदेव राठिया उम्र 25 वर्ष जमरगी डी के आश्रति ग्राम रजीदा ने बताया कि वह आज भोर में तेंदूपत्ता तोडऩे जंगल की तरफ गया था। और तेंदूपत्ता तोड़ रहा था कि पीछे से अचानक भालू की हरकत सुनने के बाद पलट कर देख तो तीन भालू उसके पास ही पहुंच चुके थे। ऐसे में तुरत सुखदेव पेड़ पर लपक कर चढऩे लगा तो एक भालू ने उसे पंजा मारा जिससे उसके दाएं पैर के घुटने में चोटआई जिसके बाद आसपास तेंदूपत्ता तोड़ रहे ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचकर भालूओं को वहां से भगाया। वहीं धरमजयगढ़ के परिसर बनाये गये अस्थाई अस्पताल में घायल युवक का उपचार चल रहा है। घटना के बारे में वनरक्षक ने बताया कि घटना की सूचना के बाद तत्काल घायल युवक को धरमजयगढ़ इलाज के लिए लाया गया और तत्कालिक सहायता राशि के रूप में 5 हजार रुपये उनके परिजनों को इलाज के लिए दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here