Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने वार्ड 67 को कराया सैनिटाइज

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने वार्ड 67 को कराया सैनिटाइज

38
0

बिलासपुर ।  जिले के कांग्रेस नेता  त्रिलोक श्रीवास जो लगातार कोरोना काल में अपने सहयोगियों के साथ सक्रिय हैं उन्होंने आमजन के स्वास्थ्य के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए वार्ड क्रमांक 67 छोटी कोनी देहान पारा ठाकुर देव के पीछे एवं गणेश एनक्लेव कॉलोनी को सैनिटाइज कराया, विदित हो कि इस वार्ड से कांग्रेस के अन्य पार्षद हैं परंतु  त्रिलोक श्रीवास एवं उनके सहयोगी कोनी क्षेत्र सरकंडा छोटी कोनी बड़ी कोनी शहरी क्षेत्र हो या बेलतरा क्षेत्र जहां भी लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं वह और उनके सहयोगी सभी प्रकार का सहयोग यथा योग्य करने हेतु तत्पर हैं, अन्य स्थानों को भी जहां से उनके कार्य क्षेत्र नहीं है जहां से वह निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं है उन क्षेत्रों में भी जन सेवा करने की आम जनों में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है, उनके साथ इन कार्यों को सफल बनाने में  जनक पांडे राजू  राजकुमार पटेल राजू  गोपीचंद श्रीवास  गीतेश वर पटेल  सुरेंद्र पांडे  राजकुमार टांडे बसंत रूप नारायण पटेल  नंदू गुप्ता आनंद श्रीवास राहुल श्रीवास् वेदव्यास श्रीवास अंबुज अग्निहोत्री हर्ष कश्यप दीपक यादव सत्रुघन कहार आशु सारथी शिव सोनवानी शशि खांडे मनीष सोनवानी वाहिद अली जमील अंसारी वेद शर्मा प्रशांत जायसवाल सोनू राजपूत सौरभ सिंह ठाकुर राममिलन राठौर जय शर्मा प्रमोद यादव सुरेश यादव विनोद यादव प्रीतम महानंद नवीन डोंगरे रिंकू गढ़वाल प्रवीण वस्त्र कार रामु पटेल कृष्णा ध्रुव अभी यादव दिल हरण यादव सम्राट यादव लक्ष्मीकांत श्रीवास मनोज पटेल मनोज गढ़वाल मनोज दास मोटू ध्रुव बल्ले ध्रुव पटेल मन्नू धर्म केवट फूलचंद सारथी रवि यादव लाला यादव दीपक खरे नितिन गढ़वाल पप्पू गढ़वाल आदि जुटे हुए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here