कोच्चि । केरल में भारी बारिश के चलते पानी छोड़ने के लिए एर्नाकुलम डिस्ट्रिक्ट में भूथाथनकेट्टू बांध के चार द्वार खोलने पड़े हैं।मौसम विभाग के अनुसार, लक्षद्वीप और उससे सटे दक्षिण पूर्ण अरब पर गहरे कम दबाव का क्षेत्र बना है, यह 15 मई, शनिवार को चक्रवाती तूफान ताउ ते का रूप ले सकता है। कोच्चि शहर समेत कई इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश और जलजमाव हुआ। समुद्र में भी ऊंची लहरें उठीं और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई थी। भारी बारिश से सामान्य जनजीवन ठप हो गया है। चेल्लानम, कन्नामाली, मानेसरी समेत कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसके उत्तर पश्चित दिशा में आगे बढ़ने तथा और मजबूत होने की संभावना है। अनुमान के मुताबिक, चक्रवाती तूफान 18 मई की शाम तक गुजरात और उससे सटे पाकिस्तान तक पहुंच सकता है।देश में अगले 24 घंटों में लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के अंदरूनी हिस्सों के अलावा कोंकण और गोवा से भारी से बहुत भारी बारिश हो सकते है। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्य बारिश हो सकती है। एक दो स्थानों पर भारी बारिश की आशंका भी जताई गइ है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, मराठवाड़ा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।