Home छत्तीसगढ़ उरगा थाना क्षेत्र में 22 जुआरियों से 51500 रूपये जप्त

उरगा थाना क्षेत्र में 22 जुआरियों से 51500 रूपये जप्त

17
0

कोरबा उरगा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो में जुआ खेलने व कई अवैध गतिविधियों की सूचना सूत्रों से लगातार प्राप्त हो रही थी। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक किर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के निर्देशन में थाना उरगा पुलिस द्वारा अलग-अलग विशेष टीम बनायी गयी थी। जिस पर अलग-अलग जगहो में विशेष सूत्र एवं मुखबीर तैनात किये गये थे, मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम दमखाचा व घाटाद्वारी के बीच जंगलो में कुछ लोग रूपये पैसे का दाव लगाकर ताश के माध्यम से हार जीत का खेल रहे है।

      सूचना पर विशेष टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही की गयी। रेड कार्यवाही के दौरान 22 जुआरियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट तथा महामारी अधिनियम की धारा 269, 270 भादवि का जुर्म दर्ज कर जुआरियों से 51500 रूपये जप्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

     उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लखन लाल पटेल के नेतृत्व में उनि प्रहलाद राठौर, सउनि राकेश कुमार गुप्ता, राजेश तिवारी, अनिल खाण्डे, आर. एल. डहरिया, प्र आर राम पाण्डेय, उदय सिंह ठाकुर, आरक्षक हितेश राव, प्रकाश कुमार चन्द्रा, दिलीप मिंज, विकास कोसले, सुरज भारद्वाज, कैलाश कंवर, वर्जुन दिव्य, कमल कुमार कंवर, गोवर्धन टाईगर, राम स्वरूप कश्यप, शांतनु राजवाडे, ध्वजा राम कश्यप, महासिंग सिदार आदि थाना स्टाफ की अहम भुमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here