जगदलपुर,। कोसारटेडा जलाशय में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अधोसंरचनाओं का विकास किया जाएगा। गुरुवार को कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर सहायक कलेक्टर सुरुचि सिंह और एसडीएम बस्तर गोकुल रावटे द्वारा इसके लिए कोसरटेडा जलाशय के समीप मौके का मुआयना किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए। कोसारटेडा जलाशय क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए यहाँ अधोसंरचनाओं के विकास को गति देने पर चर्चा की गई, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हो सकें।
इसके लिए विश्राम भवन को पर्यटकों की सुविधाओं के विस्तार के लिए आरईएस के अधिकारी को निर्देशित किया गया। भवन में उपयोग हेतु जल की उपलब्धता के लिए टैंक बनाने भी कहा गया। स्थानीय पर्यटन समिति के माध्यम से जलाशय में नौका विहार प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जलाशय में बैठने का क्षेत्र, मछली पकड़ने का स्थान, प्रवेश बिंदु, स्नान क्षेत्र आदि को चिह्नितकर सुरक्षा घेरा बनाने के सम्बंध में कार्ययोजना बनाई गई ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो। इसके लिए स्थानीय लोगों के माध्यम से सर्वेक्षण कर सरपंच द्वारा नौका विहार क्षेत्र की पहचान की जाएगी। जलाशय के किनारे फूलों की खेती से पूरे क्षेत्र को सुशोभित करने की योजना भी बनाई गई। पंचायत द्वारा पार्किंग क्षेत्र की पहचान करने और शौचालय का निर्माण किया जाएगा। शिव मंदिर एवं अन्य विकास कार्यों की चर्चा किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग,जिला पंचायत, आरईएस और पर्यटन विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।