Home मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के ‘खंडवा मॉडल’ ने तेजी से कम हुआ संक्रमण, सीएम...

मध्य प्रदेश के ‘खंडवा मॉडल’ ने तेजी से कम हुआ संक्रमण, सीएम शिवराज ने की प्रशंसा

23
0

इंदौर । मध्य प्रदेश में ‘खंडवा मॉडल’ से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। राज्य के इंदौर अंचल में स्थित खंडवा जिले में संक्रमण दर 4.3 से घटकर 2.2 फीसद रह गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस ‘खंडवा मॉडल’ की प्रशंसा की है। उन्होंने राज्य के अन्य जिलों को भी इस मॉडल के अनुसरण करने के निर्देश दिए हैं। खंडवा के कलेक्टर अनय द्विवेदी ने कहा, ‘मास्क के उपयोग व शारीरिक दूरी के पालन करवाने पर शहर से लेकर गांव तक विशेष ध्यान दिया गया। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों से बांड भरवाने के साथ ही प्रतिदिन समीक्षा कर नियंत्रण के प्रयास किए गए। शासन की गाइडलाइन और जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर अमल से जिले में संक्रमण की दर घट रही है। तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जरूरी व्यवस्था की जा रही है। बता दें कि आक्सीजन की खपत नियंत्रित करने के लिए खंडवा जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भी मुख्यमंत्री तारीफ कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here