कोरबा कोरबा में स्थित कुसमुण्डा खदान से बड़ी मात्रा में डीजल चोरी करने वाले गिरोह के सरगना सेलवम बरई उर्फ चेलवा को कुसमुण्डा पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा है, आरोपी चेलवा से 22 नग जरिकन जिसमे तकरीबन 770 डीजल भरी हुई थी बरामद की गई है। स्थानीय पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा क्षेत्र में डीजल कोयला कबाड़ चोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिए गए निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक कोमल लाल सिन्हा के मार्गदर्शन पर डीजल चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने मुखबीर लगाया गया सूचना मिली कि कुसमुंडा एसईसीएल खदान से कुछ लोग डीजल चोरी कर ले जा रहे हैं।
इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कुसमुंडा निरीक्षक सनत सोनावानी के नेतृत्व में कुसमुंडा पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक संतराम सिन्हा प्रधान आरक्षक खगेश राठौर आरक्षक महेंद्र चंद्रा जागीर तवर राजकुमार बरेट प्रेमचंद साहू एवं पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला के स्टाफ उपनिरीक्षक पुहुप राम साहू प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक आरक्षक रविंद्र बर्मन सत्य प्रकाश राठोर देवेंद्र पैकरा कुसमुण्डा खदान बैरियर के आगे नहर रोड के पास कुछ लोग दिखे पुलिस द्वारा घेराबंदी किया गया जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसमें से एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पूछने पर वह अपना नाम सेलवम बरई उर्फ चेलवा पिता रामदास बरई उम्र 35 वर्ष निवासी मोतीसागर पारा कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा का निवासी होना बताया, जो अपने साथियों के साथ मिलकर 35-35 लीटर वाले जरकिन में कुल 22 जरकिन 770 लीटर डीजल को कुसमुंडा खदान से चोरी कर बोलेरो मैक्सी टैंकर क्रमांक सी जी 10 बी 2692 में भरने वाले थे उपरोक्त जप्त वाहन बोलेरो मैक्सी टैंकर क्रमांक सीजी 10 बी 2692 एवं 35 35 लीटर डीजल वाले डिब्बो में कुल 22 जरकिन 770 लीटर डीजल को जप्त कर आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस द्वारा लगातार डीजल चोरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक पुहुप राम साहू सहायक उप निरीक्षक संतराम सिन्हा प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक खगेश राठौर आरक्षक रामेंद्र बर्मन सत्य प्रकाश राठोर देवेंद्र पैकरा महेंद्र चंद्रा जागीर तवर राजकुमार बरेट प्रेम चंद्र साहू की अहम भूमिका रही।