बिलासपुर । जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत अकलतरा से 5 किमी की दूरी पर कोटमी सोनार में क्रोकोडायल पार्क के अंदर एक छ: फिट का मगरमच्छ मृत पड़ा हुआ था।जिसे वनकर्मी और चौकीदारों ने पार्क अंदर से निकलकर बाहर निकाले है।मगरमच्छ की मौत कब हुई है किसी को पता नही है। मगरमच्छ का शरीर सड़ चूका था। जिससे बदबू आ रही थी। बड़ी मुश्किल से पोस्ट मार्टम कराने मेन गेट के तरफ लाया गया।
क्रोकोडायल पार्क के अंदर एक छ: फिट का मगरमच्छ मृत पड़ा हुआ था।जिसे वनकर्मी और चौकीदारों ने पार्क अंदर से निकलकर बाहर निकाले है।मगरमच्छ की मौत कब हुई है किसी को पता नही है मगरमच्छ का शरीर सड़ चूका था जिससे बदबू आ रहा था ,बड़ी मुश्किल से पोस्ट मॉडम कराने मेन गेट के तरफ लाया गया। मगरमच्छ देखने में बहोत कम उम्र का लग रहा है जो मौत के मुंह में समा गया।वन विभाग को ऐसे मगरमच्छ की मौत होने पर विचार करना चाहिए। आखिर कारण क्या है?