Home छत्तीसगढ़ बेहतर सुविधाओं और ईलाज से कोरबा जिले में कोविड से रिकवरी रेट...

बेहतर सुविधाओं और ईलाज से कोरबा जिले में कोविड से रिकवरी रेट 74 प्रतिशत से अधिक

29
0

कोरबा कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण की दर कुछ थमी है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ्य होने की दर भी 74 प्रतिशत को पार कर गई है। कोरबा जिले में अब तक 47 हजार 334 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। बेहतर सुविधाओं और ईलाज से इनमें से 35 हजार 308 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। इस आधार पर जिले में वर्तमान कोविड रिकवरी रेट 74.59 प्रतिशत है। जिले में अभी तक मिले कोरोना संक्रमितों में से गंभीर रूप से बीमार और अन्य बिमारियों से ग्रसित केवल 618 मरीजों की ही ईलाज के दौरान आसामयिक मृत्यु हुई है। कोरबा जिले में कोविड डेथ रेट केवल 1.3 प्रतिशत ही है। जिले में आज की स्थिति में 11 हजार 408 कोरोना के एक्टिव केस हैं।

     कोरबा जिले में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या नगर निगम क्षेत्र में है। कोरबा नगर निगम क्षेत्र में अभी तक कुल 17 हजार 446 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमें से 13 हजार 870 ईलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गये हैं। जिले में सबसे अधिक कोविड रिकवरी रेट 79.50 कोरबा नगर निगम क्षेत्र का ही है। इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र में अभी तीन हजार 270 एक्टिव केस हैं। कोरबा नगर निगम क्षेत्र के कुल कोरोना संक्रमितों में से 306 की ईलाज के दौरान मृत्यु हुई है। इस हिसाब से नगर निगम क्षेत्र का कोविड डेथ रेट 1.75 प्रतिशत है। जिले के 28 प्रतिशत से अधिक एक्टिव केस कोरबा नगर निगम सीमा में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here