कोरबा जिलान्तर्गत एनटीपीसी क्षेत्र में कोरोना के बचाव हेतु अपनी कॉलोनियों के पूरे घरों को सैनिटाईज किया जा रहा है। सैनिटाईज करने से वायरस खत्म हो जाता है और फिर उस जगह को छुने से कोई फर्क नही पड़ता है। कोविड रोकथाम समिति के सदस्य एस. के. राठौर ने बताया कि एनटीपीसी ने शुरूवात में ही अपने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को कोरोना से बचाव करने के लिए मास्क अनिवार्य किया था प्लांट में कोरोना जागरूकता के लिए समय-समय पर अभियान चलाकर कोरोना को नियंत्रित किया है। श्री राठौर ने बताया कि कोरोना से बचाव करने का निर्देश महाप्रबंधक समय-समय पर देते रहते है अभी पुरे कालोनी मे फायर ब्रिगेड की गाड़ी के माध्यम से सैनिटाईजर का छिड़काव किया जा रहा है ताकि वायरस ना फैले।
इसके पूर्व भी कोरोना कोविड 19 में सामाजिक दायित्व निभाते हुए एनटीपीसी द्वारा गोद लिए गांवों में खादय पैकेट, मास्क, सेनेटाईजर वितरित किया गया था। वार्ड क्रमांक 50 की पार्षद कविता नारायण सिंह ने बताया कि एनटीपीसी के द्वारा अयोध्यापुरी, जैलगांव बस्ती, लाटा, अगारखार, इंदिरानगर, गोपालपुर एवं जमनीपाली बस्ती में सैनिटाईज किया जा रहा है। जो एक अच्छी पहल है।