रायपुर, । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप कल कुछ नरम पड़ गया था। संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉक डाउन के महीना भर बाद राहत का पैगाम मिला था। लेकिन राज्य में आज फिर संक्रमण ने जोर पकड़ा। आज कुल 11867 नए मामले सामने आए। जबकि 172 मरीजों की मौत हो गई। आज 281 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किये गए। वर्तमान में सक्रिय मामले 125104 हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज मिले नए संक्रमित मरीजों की जिलावार स्थिति इस प्रकार है – दुर्ग 674, राजनांदगांव 294, बालोद 264, बेमेतरा 178, कबीरधाम 296, रायपुर 871, धमतरी 229, बलौदा बाजार 694,, महासमुंद 354, गरियाबंद 168, बिलासपुर 531, रायगढ़ 821, कोरबा 815, जांजगीर चांपा 927, मुंगेली 515, गौरेला पेंड्रा मरवाही 260,, सरगुजा 535, कोरिया 618, सूरजपुर 690, बलरामपुर 561, जशपुर 607, बस्तर 130, कोंडागांव 180, दंतेवाड़ा 90, सुकमा 52, कांकेर 447, नारायणपुर 35, बीजापुर 30, अन्य राज्य 01।