Home मध्य प्रदेश ‎जिनके पास गरीबी रेखा का कार्ड नहीं, उन्हें भी मिले राशन

‎जिनके पास गरीबी रेखा का कार्ड नहीं, उन्हें भी मिले राशन

15
0

भोपाल ।  संत हिरदाराम नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की है ‎कि जो भी गरीब परिवार हैं, उनके आधार कार्ड अथवा वोटर आईडी कार्ड के माध्यम से उतना राशन उपलब्ध कराने की मांग की है, जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले कार्डधारियों को किया जा रहा है। संस्था का कहना है ‎कि संत ‎हिरदाराम नगर में सैकड़ों ऐसे गरीब परिवार हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय है लेकिन उनके पास किन्हीं कारणों से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की तरह राशन कार्ड नहीं होने से सरकार द्वारा गरीबों के लिए मुफ्त राशन की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के संस्थापक नानक चंदनानी, महासचिव सुरेश जसवानी, उपाध्यक्ष वासुदेव वाधवानी, जगदीश आसवानी एवं प्रवक्ता महेश खटवानी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि संत हिरदाराम नगर के सैकड़ों परिवार ऐसे हैं, जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों से भी बुरी स्थिति में हैं। खासतौर पर लाकडाउन के कारण कई परिवारों का रोजगार छिन गया है, लेकिन वे किन्हीं कारणों से राशन कार्ड नहीं बनवा पाए ऐसे परिवार हर सरकारी सुविधा से वंचित हैं। ऐसे परिवारों का सर्वे कर या तो उन्हें तत्काल आयुष्मान कार्ड की तरह राशन कार्ड बनाकर प्रदान किया जाए, अथवा बिना राशन कार्ड के ही उचित मूल्य की दुकानों से पर्याप्त मात्रा में राशन मुहैया कराया जाए। ताकि उनके समक्ष भूखो करने की स्थिति निर्मित न होने पाए। पंचायत के प्रवक्ता महेश खटवानी ने बताया कि कई गरीब परिवारों के युवक जो कपड़े, किराने, बर्तनों की दुकानों पर बहुत ही कम वेतन में काम करते हैं या ठेला अथवा चाय पान की गुमटी चलाते हैं, उन्हें एक तो व्यापारियों ने लाकडाउन के समय का आधा वेतन देने का निर्णय लिया है, जबकि फेरी वालों का तो रोजगार ही छिन गया है ऐसे गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने की सख्त जरूरत है। लॉकडाउन में ‎पिछले डेढ महीने से ये लोग घर पर ही बेकार बैठे हैं।  ऐसे लोगों के सामने प‎रिवार का पेट पालना ‎किसी बडी चुनौती से कम नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here